निमि की पृष्ठभूमि

राष्ट्रीय अनुदेशात्मक मीडिया संस्थान (निमि) को केन्द्रीय अनुदेशात्मक माध्यम संस्थान CIMI (सिमी) के नाम से वर्ष 1986 में भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के अधीन रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय के एक अधीनस्थ कार्यलय के रूप में एक कार्यपालक एजेंसी GTZ (जी.टी.जेड) द्वारा जर्मनी सरकार की सहायता से स्थापित किया गया था ।

सिमि (CIMI) को केबिनेट द्वारा स्वायत्तशासी संस्था का दर्जा देने के अनुमोदन के पश्चात् संस्थान को 1 अप्रैल 1999 में तमिलनाडु सोसाइटी पंजीकरण धारा 1975 के अन्तर्गत एक सोसाइटी के रूप में पंजीकृत किया गया । तब से यह संस्थान कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय नई दिल्ली के अधीन स्वायत्तशासी संस्था के रूप में कार्यरत है ।

माननीय केन्द्रीय श्रम मंत्री की अध्यक्षता में 29.06.2003 को हुई 5वीं बैठक में शासन परिषद् की संस्तुति के आधार पर संस्था के राष्ट्रीय स्वरूप को प्रकट करने के उद्देश्य से पुन: उसका नाम करण राष्ट्रीय अनुदेशात्मक माध्यम संस्थान NIMI (निमि) के रूप किया गया ।



लक्ष्य

निमि एक प्रधान अभिकरण है जो अनुदेशात्मक सामग्री, उत्पादन, e-सामग्री और प्रश्न बैंक के विकास हेतु कार्यरत है । साथ में वह मिडिया विकासकर्ताओं तथा प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण भी देता है । वह पुस्तकों का हिन्दी तथा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद का कार्य करवाता है, अन्य व्यवसायिक हितधारकों से सम्पर्क करता है, व्यावसायिक कोर्सों के लिए स्त्रोत केन्द्र का निर्माण करता है, अनुदेशात्मक सामग्री के विकास के क्षेत्र में शोधको प्रोउन्नत करता है तथा परामर्श सेवाएँ प्रदान करता है ।
भावी दृष्टि

व्यावसायिक शिक्षण के क्षेत्र में पाठ्यक्रम के अनुदेशात्मक पैकेजस् और परीक्षा सामग्री तैयार करने कार्य में तलचिह्न छूना निमि (NIMI) का लक्ष्य है ।
विशेष ध्येय

निमि (NIMI) पद्धत्तिपूर्ण पाठ्यक्रम का विकास, अनुदेशात्मक सामग्री के पैकेजों के वितरण एवं अनुदेशात्मक माध्यम के प्रशिक्षण द्वारा तथा प्रदेश/के.शा.प्र. सरकार, उद्योगों, ITIs और व्यावसायिक प्रशिक्षण देनेवाले संस्थानों से संवाद स्थापित करके व्यावसायिक प्रशिक्षण को गति प्रदान करना चाहता है ।

ऊपर वापस जाएँ



ऊपर वापस जाएँ


  कार्यकारी निदेशक की कलम से



आर पी ढींगरा
कार्यकारी निदेशक

राष्ट्रीय अनुदेशात्मक माध्यम संस्थान ने कौशल-क्षेत्र हेतु पुस्तकों की डिजाइनिंग और माध्यम पैकेजस् तैयार करने में एक केन्द्रीय अभिकरण के रूप में अमिट ख्याति प्राप्त की है । निमि (NIMI) सरकारी तथा नीजि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की कुशल कार्यशक्ति को सुव्यवस्थित एवं आदर्श गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में राष्ट्र को अग्रसर करना चाहता है जिससे राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कौशल-क्षेत्र में बढ़ती माँग को पूरा किया जा सके ।

निमि (NIMI) एक पंजीकृत अद्यतन, सेवा-भावी संस्थान है, जिसके सुयोग्य तथा सक्षम कर्मचारी राष्ट्र के ITIs के लिए अनुदेशात्मक सामग्रियों की डिजाइन, विकास, उत्पादन, मुद्रण तथा वितरण का कार्य दक्षतापूर्वक करते हैं । निमि (NIMI) निम्नलिखित कार्यों का संचालन करता हैं : अनुदेशात्मक माध्यम सामग्री के विकास हेतु प्रशिक्षण, ITIs के लिए अनुदेशात्म सामग्री का विकास, अनुदेशात्मक माध्यम पैकेजों का हिन्दी तथा अन्य प्रादेशिक भाषाओं में अनुवाद, प्रश्न-बैंकों का विकास, e-सामग्री की डिजाइनिंग और विकास, अन्य सहायक सामग्रियों का विकास, स्पेस बेजड़ डिस्टेन्स लर्निंग प्रोग्राम (SDLP) के माध्यम से प्रशिक्षण सुविधाओं का विस्तार ।

निमि (NIMI) उद्योगों और शिक्षु प्रशिक्षण योजनाओं (एप्रेन्टिस ट्रेइनिंग स्कीम) (ATIs) को क्रियान्वित करनेवाले संस्थानों के लिए प्रशिक्षण के संपूर्ण स्तर को बढ़ाने की दिशा में भी अपना योगदान दे रहा है ।

यह विशेष रूप से दृष्टव्य है कि निमि (NIMI) वह ठिकाना है जहाँ कौशल-क्षेत्र के विविध व्यवसायों की सभी अनुदेशात्मक सामग्री उपलब्ध करायी जाती है ।

निमि (NIMI) का सदा यह प्रयास रहता है कि उत्कृष्ट गुणवत्तावाली अनुदेशात्म सामग्री कम मूल्य पर उपलब्ध करायी जाए ।

ऊपर वापस जाएँ


  >>कर्मचारी निर्देशिका

क्र.सं. अधिकारी का नाम (श्री/श्रीमती) पद
1 आर.पी. ढिंगरा कार्यकारी निदेशक
2 के. श्रीनिवासा राव महाप्रबंधक
3 टी. जयसुधा उप महाप्रबंधक
4 निर्मल्य नाथ उप महाप्रबंधक
5 जी. माइकेल जॉनी सहायक प्रबंधक
6 वी. गोपालकृष्णन सहायक प्रबंधक
7 एन. अशफाख अहमद सहायक प्रबंधक
8 टी. मोहनराज सहायक प्रबंधक
9 एन. सुन्दरराजन सहायक प्रबंधक
10 शुभांकर भौमिक सहायक प्रबंधक
11 एस. गोपालकृष्णन सहायक प्रबंधक
12 जे. हेरमन सहायक प्रबंधक
13 वी. वीरा कुमार जूनियर तकनीकी सहायक (प्रिंटिंग)
14 वी. निर्मल कुमार जूनियर तकनीकी सहायक (प्रिंटिंग)
15 बी. रेवती जूनियर तकनीकी सहायक (डीटीपी)
16 इ. दीपक जूनियर तकनीकी सहायक (डीटीपी)
17 एम. नटराजन जूनियर तकनीकी सहायक (डीटीपी)
18 ए. मुत्तुकुमार जूनियर तकनीकी सहायक (डीटीपी)
19 एस. अनिता जूनियर तकनीकी सहायक (डीटीपी)
20 आर. संगीता जूनियर तकनीकी सहायक (डीटीपी)
21 के. भूपाल सहायक
22 पी. तन्मई सहायक
23 पी. अनिता सहायक
24 एम. गोकुलनाथ कनिष्ठ सहायक
25 आर. शंकर अदर्ध कुशल कार्यकर्त्ता
26 एस. रामू जेस्टेटनर ऑपरेटर
27 एम. रामस्वामी बहुकार्य कर्मचारी
28 पी. श्रीनिवासन बहुकार्य कर्मचारी
29 के. सौन्दरराजन् बहुकार्य कर्मचारी
30 के. गोपी बहुकार्य कर्मचारी
31 वी. मुरूगन बहुकार्य कर्मचारी

ऊपर वापस जाएँ


  >>प्रमुख कार्यक्रम तथा योजनाएँ

ITIs, NSDC (नेशनल स्किल डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन) और SSCs (सेक्टर स्किल कॉउन्सिल) के लिए अनुदेशात्मक माध्यम पैकेजों का (IMPs) विकास करना ।
IMPs का हिन्दी तथा अन्य प्रादेशिक भाषाओं में अनुवाद
अन्य सहायक सामग्रियों का विकास
निमि (NIMI) द्वारा विकसित उत्पादों का मुद्रण, प्रकाशन तथा विपणना
NIMI द्वारा निर्मित सभी अनुदेशात्मक सामग्रियों के लिए प्रशिक्षुओं के मूल्यांकन हेतु प्रश्न बैकों का विकास
अंतिम दक्षताओं का विकास और विडियो अनुदेशात्मक कार्यक्रम
निमि (NIMI) द्वारा विकसित उत्पादों के प्रयोग का प्रशिक्षण
निमि (NIMI) द्वारा तैयार की गई अनुदेशात्मक सामग्रियों को डिजिटल रूप देना
e-अध्ययन की सामग्री का विकास करना

ऊपर वापस जाएँ


  >>वर्तमान क्रिया-कलाप

ITIs के लिए 14 लोकप्रिय व्यवसायों के लिए 1st और 2nd सेमेस्टर की असाइनमेन्ट्स तथा अनुदेशक निर्देशकाओं का विकास
7 NSQF व्यवसायों के लिए 1st सेमेस्टर की अभ्यास एवं सिद्धान्त पुस्तकों का विकास
1st, 2nd, 3rd और 4th सेमेस्टर की पुस्तकों का हिन्दी भाषा में अनुवाद
1st, 2nd, 3rd और 4th सेमेस्टर की पुस्तकों का प्रादेशिक (तमिल/तेलुगु/मराठी/गुजराती/पंजाबी/ उडिया/मलयालम/बंगाली) भाषाओं में अनुवाद
ITIs के लिए 1st, 2nd, 3rd और 4th सेमेस्टर की प्रश्न बैंकों का विकास
इन्डियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के डेवलपमेन्ट एण्ड एड्यूकेशनल कम्यूनिकेश यूनिट (DECU), डिपार्टमेन्ट ऑफ स्पेस (DOS), भारत सरकार के साथ स्पेस बेसड् डिस्टेन्स लर्निंग, प्रोग्राम (SDLP) के लिए निविदा प्रकाशित की गई थी और उसकी बोली का तकनीकी तथा वित्तीय मूल्यांकन किया गया । निमि (NIMI) के प्रांगण में एक स्टूडियो स्थापित करने के लिए निविदा अभिलेखों को अन्तिम रूप दिया गया ।
नई संवादात्मक e –अध्ययन सामग्री के लिए निविदा जारी की गई ।