निमि की पृष्ठभूमि
राष्ट्रीय अनुदेशात्मक मीडिया संस्थान NIMI (निमि) को केन्द्रीय अनुदेशात्मक माध्यम संस्थान CIMI (सिमी) के नाम से वर्ष 1986 में भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के अधीन रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय के एक अधीनस्थ कार्यलय के रूप में एक कार्यपालक एजेंसी GTZ (जी.टी.जेड) द्वारा जर्मन सरकार की सहायता से स्थापित किया गया था ।.